- अब तक संदिग्ध दस में नौ के रिपोर्ट निगेटिव
- दो संदिग्धों का नमूना जांच के लिए केजीएमयू भेजा
विस्तार
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में मचे हड़कंप के बीच अपने जिले में चीन, थाईलैंड, हॉलैंड, श्रीलंका, हांगकांग, मस्कट, इंडोनेशिया, सउदी अरब सहित विभिन्न देशों से 165 लोग अब तक जिले में आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया है। जिले में अपने ही देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग दौ सौ लोग विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं, जिनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम तक पहुंची है। हालांकि इनके हाथ पर टीम मुहर लगा रही है, मगर अब भी तमाम लोग अपने आवगमन की सूचना छिपा रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना हो सकती है।
हालांकि अब तक जो जांच हुई है उसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। दस की जांच में सभी निगेटिव पाए गए जबकि दो की जांच बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने भेजी है।
कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डॉ. फख्रेयार हुसैन ने बताया कि जिले में कुल 180 लोगों की टीम इस पर जांच के लिए लगाई गई है। इनकी ड्यूटी शिफ्टवार है। हर ब्लाक के सीएचसी व पीएचसी के अलावा नगरीय क्षेत्र में चार-चार लोगों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी पर लगाया गया है।
जिले में अब तक 165 लोग दूसरे देश से आए हैं। इनकी पहचान की जा चुकी है। फिजीकल जांच में सभी निगेटिव पाए गए हैं। एकाध के नमूनों की भी जांच हुई, मगर उनका नमूना भी निगेटिव है।
हालांकि अब तक जो जांच हुई है उसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। दस की जांच में सभी निगेटिव पाए गए जबकि दो की जांच बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने भेजी है।
कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डॉ. फख्रेयार हुसैन ने बताया कि जिले में कुल 180 लोगों की टीम इस पर जांच के लिए लगाई गई है। इनकी ड्यूटी शिफ्टवार है। हर ब्लाक के सीएचसी व पीएचसी के अलावा नगरीय क्षेत्र में चार-चार लोगों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी पर लगाया गया है।
जिले में अब तक 165 लोग दूसरे देश से आए हैं। इनकी पहचान की जा चुकी है। फिजीकल जांच में सभी निगेटिव पाए गए हैं। एकाध के नमूनों की भी जांच हुई, मगर उनका नमूना भी निगेटिव है।